Miss you Shayri |Missing You Hindi Shayari, Miss U Sms, Yaad Status in Hindi
Miss you Shayri– किसी को याद करना मुश्किल हो सकता है। यह एक ऐसी भावना है जो अपरिहार्य है, और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह व्यक्ति कौन है या वे कितने समय से चले गए हैं। हम सभी अपने जीवन में कभी न कभी ऐसा महसूस करते हैं। हो सकता है कि हम एक ऐसे दोस्त को याद कर रहे हों जिसे हमने वर्षों से नहीं देखा है, या हो सकता है कि हम परिवार के किसी सदस्य को याद कर रहे हों जो फिर कभी हमारे घर वापस नहीं आएगा। जो भी हो, हमेशा ऐसा लगता है कि आपके अंदर एक खालीपन है जिसे कोई नहीं भर सकता। कभी-कभी जब मुझे लोगों की याद आती है तो मैं उन्हें वह सब कुछ बताते हुए पत्र लिखता हूं जो मैं कहना चाहता हूं, लेकिन जब वे अभी भी आसपास थे तब भी मौका नहीं मिला क्योंकि हर किसी को प्यार की जरूरत होती है, भले ही वह अपने रक्त संबंधियों से न हो-और कभी-कभी ये पत्र मुझे याद दिलाने के लिए हैं Missing You Hindi Shayari
जब आप किसी ऐसे व्यक्ति को याद कर रहे होते हैं जिसे आप प्यार करते हैं तो यह बुरी तरह आहत कर सकता है। कई लोगों के लिए, किसी को याद करना एक नकारात्मक अनुभव के रूप में देखा जा सकता है लेकिन ये उद्धरण हमें बताते हैं कि किसी को याद करना कोई ऐसी चीज नहीं है जिससे हमें डरने की जरूरत है।
यह भारी है लेकिन अगर हम इसके माध्यम से अपना रास्ता खोजना सीखते हैं, तो किसी को याद करना प्यार का एक रूप हो सकता है। यह एक ऐसी भावना बन जाती है जिसे हम प्रबंधित कर सकते हैं, हालांकि यह हमारे जीवन को कठिन बना देता है लेकिन यह हमें सिखाएगा कि कौन से रिश्ते रखने लायक हैं (चाहे जो भी हो) और जो पीछे छोड़ने लायक हैं।
याद रखें, सुंदरता ध्वनियों के बीच के मौन में है। चाहे आप दोस्तों, परिवार या प्रेमी को याद कर रहे हों, नीचे दिए गए Missing You Hindi Shayari with Images, Miss U Sms, Yaad Status in Hindi आपको उन भावनाओं को समझने और व्यक्त करने में मदद करेंगे। यह व्यक्त करने के लिए कि आप उस विशेष व्यक्ति को कितना याद करते हैं, यहां Miss you Shayri का संग्रह है
Miss you Shayri |Missing You Hindi Shayari

मुझे एक समस्या है
और आप ही समाधान हैं
तुम मेरी नज़रों से ओझल हो सकते हो
लेकिन आप कभी मेरे दिमाग से बाहर नहीं हो सकते
तुम मेरा पहला प्यार हो
और मैं अब भी तुमसे प्यार करता हूँ
क्या तुम मुझसे प्यार नहीं करते
लेकिन आई विल ऑलवेज लव यू

बड़ी अज़ीब होती है याद भी
कभी होता है कभी रूला देता है
हमारे पास से सिरफ teri याद है,
जिंदगी तो उसे मुबारक हो जिस्के पास तू है
धुंडा हैं तुम्हारे हर रात
सपनों में हम समाज लो कितनी मोहब्बत
की हैं इस आशिक ने तुमसे

हर रोज बस यही सोचता हूँ
मैं आपसे फिर कब मिल सकता हूँ
काश मैंने किया होता
आप के लिए सब कुछ
मुझे मालूम है कि तुम मुझे प्यार करते हो।
क्योंकि मुझे तुम्हारी कितनी याद आती है।
आई मिस यू-जिसे तुम भी नहीं समझ सकते

मैं कभी झूठ नहीं बोलती।
सत्य यह है कि
में तुम्हें हमेशा याद करता हूँ
i try नॉट टू मिस यू
पर मैं हमेशा खुद को ढूंढता हूँ
तुम्हारी याद आ रही है
कुछ लोग कहते हैं कि याद रखना मुश्किल है
कुछ कहते हैं भूलना मुश्किल है
तो याद रखना मुझे भूलना नहीं
और मुझे याद करना मत भूलना
हम इस क़दर तुम पर मर मिटेंगे
तुम जहान देखेंगे हम ही तुम्हें देखेंगे
रखना हर पल इस दिल में हमारी याद
हमारे बुरे हमारे प्यार की दास्तान दुनिया वाले लिखेंगे

जब खामोश आंखों से बात होती है।
ऐसे ही मोहब्बत की शुरवात होती है।
तारस गए आप के दीदार को,
फिर भी दिल आप ही को याद करता है,
हमसे खुशनसीब से आपके घर का आया हो
जो हर रोज आपके हुस्न का दीदार करता है।मैं तुम्हें बहुत याद कर रहा हूँ
लम्हे ये सुनहेरे कल साथ हो न हो
कल में आज जैसी बात हो ना हो
यादों के हसीन लम्हे दिल में रहेंगे
तमाम उमर चाहे मुलकत हो ना हो

जब आपका नाम जुबान पर आता है
पता नहीं दिल क्यू मस्कुराता है,
तसल्ली होती ह मन को कोई तो है अपना
जो जल्दबाजी हुए हर वक्त याद आता है
काश मैंने तुम्हारे साथ पृथ्वी पर सब कुछ किया होता
अगर आप जानना चाहते हैं कि मैं आपको कितना याद करता हूं,
बारिश की बूंदों को पकड़ने की कोशिश करो,
जिन्हें तुम पकड़ते हो, तुम मुझे कितना याद करते हो,
और दूसरी जो तुम चूकते हो, वह यह कि मैं तुम्हें कितना याद करता हूं।

मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजरिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ की जितना याद आते हो।
मेरा इल्जाम है तुझ पर की तू बेवफा था,
दोश तो तेरा था मगर तू हमेश ही खफा था,
जिंदगी की इस किताब में बयान है तेरी मेरी कहानी,
यादों से सरबोर उसका एक एक सफल था।
पता है तुम्हें, मैं बहुत बात करता हूं,
तुम्हारी चंद से अक्सर रातों में सच्ची ये
और बात है, की मैं बताता नहीं हूं तुम्हें
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सके
तेरी यादों से दमन चुरा नहीं सकते
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं
तुम्हें चाहते हैं इतना की बता नहीं सकते
आपकी याद आ रही है

तुम्हे ना देख कर कबतक सबर करूँआँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ?
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते
कहीं ये अपनी मोहब्बत की इंतहान तो नहीं
बहुत दिनो से तेरी याद भी नहीं आई
ना चाहो किसको इतना की चाहत तुम्हारी मजबूरी बन जाए,
चाहो किसको इतना की तुम्हारा प्यार उसके लिए जरुरी बन जाए।

अनजान थे हम अनजान ही रहने दो
किसी की यादों में हमें पल पल यूँ ही मरने दो
क्यों करते हो बदनाम लेकर नाम हमारा
अब तो इस नाम को गुमनाम रहने दो
दिल में आप हो और कोई खास कैसा होगा
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसा होगा
हिचकियां कहते हैं आप याद करते हो
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसा होगा
काश तुम्हारे ख्वाब हाय आ जाए, किस
हम तुमे किटाना याद करते है

सरहदीं तोड़ के आ जाति है किसी पंछी की तरह
ये तेरी याद है जो बंटती नहीं मुल्कों की तरह
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे
दुनिया में हम सबसे खुशनसीब होंगे
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे
सोचता हूँ कि अपने सारे अरमान भेज दूँ,
दुआओं में अपनी तुम्हारा नाम भेज दूँ,
दिन खिला और दिल को तुम याद आये,
तो सोचा कि प्यारा सा सलाम भेज दूँ।

हर रात रो रो के प्रयोग भुलने लगे
अंशुओ में उसके प्यार को बहाने लगे
ये दिल भी कितना अजीब है की
रोए हम तो वो और भी याद आने लगे
सिर्फ चेहरे की उदासी से भर आए तेरी आंखों में आंसू, मेरे दिल का क्या आलम है यह तो तू अभी जानता नहीं
सोचा था कि मिटाकर सारी निशानियाँ
चैन से सो जायेंगे,बंद आँखो ने अक्स देखा तेरा
तो बेचैन दिल ने पुकारा तुझको

गुजर गई है मगर रोज याद आती है
वो एक शाम जिसे भूलने की हसरत है
उन लम्हों की याद है जरा संभाल के रखना, जो हमने साथ बिताए थे
क्योंकि हम याद तो आएंगे मगर लौट कर नहीं
तुझे भुलाने की कोषिश तो बहुत की ऐ सनम
तेरी यादें गुलाब की शाखा हैं जो रोज महकती हैं
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी
शिकवा न करिए हमसे मिलने का
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी

अपसे दूर जाने का इरादा तो नहीं था
साथ-साथ रहने का वादा तो नहीं था
तुम याद आओगे ये जनता द हम
पर इतना याद आओगे अंदाज नहीं था
तुम्हारी याद आ रही है
चले गए हो दूर कुछ पल लिए
दूर रहकर बी करीब हो हर पल के लिए
कैसे याद ना ऐ आपकी एक पल के लिए
जब दिल में हो आप हर पल के लिए
मेरे ख्वाबों का उसे कौन पता देता है
नींद में आ के वो अक्सर ही जग देता है

होती नहीं मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है,
कदर जिन्की दिल में होती है।
आंखों में आंसू आ जाते हैं,
फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ी है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज है यारो,
जिसे करते हैं उसे चुपानी पड़ी है
जब भी मुझे तुम्हारी याद आती है
मैं आपको तस्वीरें देखना शुरू करता हूं
तुमसे सोचा तो हर सोच से खुशबू आई
तुम्हें लिखा तो हर अल्फाज़ महकता पाया

आदत है उनकी याद आने की
आंखों को उनकी एक झलक पाने की
हमारी तो तमन्ना थी उन्हे पाने की
पर उनकी आदत है हमें तड़पने की
मुझे मार ही ना डाले ये बादलों की सजीश
ये जब से बरस रहे हैं मुझे तुम याद आ रहे हो
बहत ही याद आता है मेरे दिल को तारपता है,
वो तेरा पास ना होना मुझे को बहुत रौलता है।
किस तरह से मुझसे है तेरी याद को हमदर्द
देखती है मुझे तन्हा तो चली आती है
उसे कहा भूल जाओ मुझे
हम ने बि रोटे होये के दिया कोन हो तुम

वो क्या जाने, यादों की कीमत
जो खुद यादों को मीता दिया करते हैं
यादो का मतलाब तो उनसे पूछो जो
यादों के सहारा जिया करते हैं
एक अदा आपकी दिल चुराने की
एक अदा आपकी दिल मैं बस जाने की
एक चेहरा आपका चांद सा एक ज़िद हमारी चांद को पाने की।
आज मुद्दत बाद दीदार-ए-यार हुआ था
वही गलियाँ वही रास्ता,जहां मुझे प्यार हुआ था
सुनो तुम अपनी याद को समझ लो जरा
मुझे तांग कार्ति हैं एक कर्जदार की तरह।

हम कभी आप से खफा हो नहीं सकते
ये दिल के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
आप भले हम भुलके सो जाओ
हम आपको याद किए बिना सो नहीं सकते
लिख दे मेरा अगला जन्म उसके नाम पर ऐ खुदा
क्या जनम में इश्क थोडा किमी पद गया
तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझे,
कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेटी है।
मोहब्बत हो गई है उनसे पर हम
उन्हे ये हम बात बताता नहीं पाते

आ गई तेरी याद दर्द का लश्कर लेकर
अब कहां जाएं हम दिल-ए-मुजतर लेकर
लम्हे ये सुहाने साथ हो ना हो
कल में आज जैसी कोई बात हो ना हो
आपका प्यार हमा है दिल में रहेगा
चाह पूरी उमर मुलकत हो ना हो
मिटाओगे कहां तक तुम मेरी यादें मेरी बातें,
मैं हर मोड़ पर अपनी निशानी छोड़ जाऊंगा।
अक्सर जब हम उनको याद करते हैंअपने रब से यही फरयाद करते हैंउम्र हमारी भी लग जाये उनकोक्योंकी हम उनको खुद से ज्यादा प्यार करते हैं
बहुत जी चाहता है क़ैद-ए-जान से निकल जाए,
तुम्हारी याद भी लेकिन इसी मालाबे में रहती है।

आपसे दूर जाने का इरादा तो नहीं था
साथ-साथ रहने का भी वादा तो नहीं था
तुम याद आओगे ये जानते थे हम
पर इतना याद आओगे अंदाज़ा नहीं था
दूर रह कर करीब रहने की आदत है,
याद बैंकर आंखों से बहने की आदत है,
करीब ना होते हुए भी करीब पाओगे,
मुझे एहसास बंकर रहने की आदत है।
मुझे पता है तुम मुझे भी याद करते हो
लेकिन आप नहीं जानते
मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूँ

मेरी हर सांस में तू है
मेरी हर खुशी में तू है
तेरे बिन जिंदगी कुछ नहीं क्योकी मेरी
पुरी जिंदगी ही तू है
काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरहन वक़्त देखे न बहाना बस चली आये।
नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके,
मैं उसे अगर भूला दूं तो याद क्या रखूं।
तरस गये आपको देखने के लिए दिलफिर भी आपके लिए दुआ करता है हम सेतो अचछा आपके धर का आयना है आपकोदेख तो लिया करता है
उसकी धड़कन में मेरी याद अभी बाकी है,
ये हकीकत मेरे जीने के लिए काफ़ी है।

सिर्फ अश्क ही गवाही
दे सकेते है मेरी
की दिल कितनी शिद्दत से
याद करता है तुझे।
ये तो ज़मीन की फ़ितरत है की,
वो हर चीज को मिटा देती है वर्ना,
तेरी याद में गिराने वाले आंसुओं का
सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसेमगर इस बार बेवफाई हम करेंगे

उमर की राह में रास्ते बदल जाते हैं
वक़्त की आँधी में इंसान बादल जाते हैं
सोचते हैं तुम इतना इतना याद न करें लेकिन
आंख बंद करते ही इरादे बादल जाते हैं
मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो।