Mahadev Quotes in Hindi-महादेव कोट्स इन हिंदी
Mahadev Quotes in Hindi-Mahadev is a god revered in Hinduism. He is lord of the universe, and one of the most widely revered gods in Hinduism. Mahadev was not very well-known until he started to be worshiped by people when they didn’t know what happened to their crops or livestock when they were gone for long periods of time. This led them to believe that there was no God bigger than Mahadev, which led him to become more popular with Hindus over time.
महादेव कोट्स इन हिंदी-महादेव एक ईश्वर है जो हिंदू धर्म में सम्मानित है। वह ब्रह्मांड के भगवान हैं, और हिंदू धर्म में सबसे व्यापक रूप से सम्मानित देवताओं में से एक है। महादेव तब तक बहुत प्रसिद्ध नहीं थे जब तक कि उन्हें लोगों द्वारा पूजा शुरू नहीं हुई थी जब उन्हें नहीं पता था कि जब वे लंबे समय तक चले गए तो उनकी फसलों या पशुधन के साथ क्या हुआ। इससे उन्हें विश्वास है कि महादेव से कोई भगवान बड़ा नहीं था, जिसने उन्हें समय के साथ हिंदुओं के साथ अधिक लोकप्रिय बना दिया।
Mahadev Quotes in Hindi
रुख तो सर्फ़ अपनी अर्जी
बाकी सब महा देव की मर्जी-हर हर महादेव
तेरा दीवाना हूं महादेव तेरी भक्ति में चूर हूं मैंअपना कुछ भी नहीं तेरे नाम से मशहूर हूं-हर हर महादेव

वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता हैं, जब मेरे महाकाल की बातें यादें और माहौल होता हैं।-हर हर महादेव
दार नहीं लगता है दुनिया से अब मेरे महादेव जो हर पल साथ है। हर शिखर पार कर जाएंगे हम साथ हमारे महाकाल का आशीर्वाद है-हर हर महादेव
फीकी पड़ी इस जिंदगी को थोड़ा रंगीन करने आया हूजल धरने आज स्वयं बाबाधाम आया हूं-हर हर महादेव
ALSO CHECK OUT :
- Good Morning quotes in hindi
- Good night quotes in hindi
- Love quotes in hindi
- Nature quotes in hindi
- Gulzar quotes in hindi
- Very heart touching sad quotes in hindi
समय तो हर किसी के साथ है और में से डरना क्या जब सर पर त्रिशूल धारी का हाथ है-हर हर महादेव <
मझधार में नैया हैं, बड़ा दूर किनारा हैं, अब तू ही बता मेरे महाकाल यहां कौन हमारा हैं-हर हर महादेव <

परेशनिया की कतर है, उल्झन का भंडार है, क्या उल्झन की घडी में बोलेनाथ, बस तेरा ही विश्वास है-हर हर महादेव <
एक बार देख लो बनारस की गलियां भूल जाओगे सारी हसीन वादियां-हर हर महादेव
कर्ता करे न कर सके शिव करे सो होय, तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा न कोय-हर हर महादेव <
ज्वाला जलती है डमरू सुबह सुबह बजते हैं, बडे अद्भुत श्रृंगार से महाकाल सजते हैं।-हर हर महादेव <

तुम जानते हो मैं ठक चूका हूं, पर मुझे याकिन है तू जरूर संभल लेगा मेरे महादेव-हर हर महादेव <
गले मे साँप की माला,आसन मे शेर की खाल,
तीनों लोक थर थर काँपे, जब तांडव करे महाकाल-हर हर महादेव <
मैं जनता हूं तुम हर चुके हो पर विश्वास रखना मैं संभल लुंगा-हर हर महादेव <
शिव सृजन है और विनाश भी
शिव मंदिर है और शमशान भी
शिव आदि है और अनंत भी-हर हर महादेव <
आदि ना अंत हूं, शिव का मैं अंश हूं। कुंभ की शान हूं, कलों का काल महाकाल का भक्त हूं हर हर महादेव<

सबसे बड़ा तेरा ही दरबार है, तू तो हम सब का पालनहार है। सज़ा दे या माफ़ी भोले, तू ही मेरी सरकार है-हर हर महादेव <
वही शून्य है, वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय-हर हर महादेव <
मेरी किस्मत से ज्यादा मेरी थाली में भोले ने परोसा है। अब तू लाख मुश्किल भी दे दे भोले, मुझे तुझ पर भरोसा है-हर हर महादेव <
घर बार छोड़कर लगाकर बैठे हैं तंबू नाम एक ही रखते हैं मिल जाए शंभू-हर हर महादेव
जब सुखों ना मिले तो दिखावे की बस्ती में, झूम जाओ तुम भोलेनाथ की मस्ती में-हर हर महादेव <
मौत की गोद में सो रहे हैं धुंए में हम खो रहे है, महाकाल की भक्ति है सबसे ऊपर शिव -शिव जपते जाग रहे है सो रहे हैं -हर हर महादेव
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान,मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता,तो मै खुद हार जाता-हर हर महादेव <

वह करके कहां छुप आओगेयह जमी यह आसमा सब उसका है हर हर महादेवबावरे दिल से दिल में नामुमकिन सब प्रेमपाल रही हूंमैं शिव शिव से नहीं मैं शिव से शिव को मांग रही हूं-हर हर महादेव
भोले की भक्ति से पहचान है मेरी, वर्ण मेरी कोई औकाद नहीं-हर हर महादेव <

लाख मुश्किल आ जाए, किस्मत बदल देने वाला भोलेनाथ है मेरे साथ-हर हर महादेव <
अगर प्यार करो हमारे महादेव से,तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है -हर हर महादेव <
- Truth of life quotes in hindi
- Motivational quotes for students in hindi
- Heart touching quotes in hindi
- Trust quotes in hindi
- Sad quotes in hindi
- Birthday quotes in hindi
बैठा हुआ कैलाश पर्वत पर, रखवाला हमारा कल भैरव महाकाल है-हर हर महादेव <

महादेव ही स्वर्ग हैं, महादेव ही मोक्ष हैं-हर हर महादेव <
वो रहा कैसे भटक सकता है जिससे चलना स्वयंम महादेव पढ़ा रहे हो-हर हर महादेव <
दुनिया में भीड़ है बहुत भारी,हाथ ना छोड़ना ऐ मेरे भोले भंडारी-हर हर महादेव <

क्या ही मजा है जीने में जब तक बस ना भोलेनाथ मैंने देखा-हर हर महादेव <
लगाके दौलत में आग हमने ये शौक पाला है, कोई पूछे तो कह देना की ये पागल महाकाल का दिवाना है -हर हर महादेव <

काल का भी क्या हमें बंदे पर आहट होगा, महाकाल का जिसपे पड़ा हाथ होगा-हर हर महादेव <
जब यह आपके दिल पर लगे तो आप भोलेनाथ से प्यार करने लगते हैं-हर हर महादेव <
भगवान शिव मेरे साथ हैं, वे मुझे सुराग देते हैं, इससे पहले कि मैं मुसीबत में पड़ूं, वह बचाव करेंगे-हर हर महादेव <

चलो दुनिया छोड़कर उज्जैन चलते हैं जहां महाकाल किसी को भी बदल देते हैं-हर हर महादेव <
हम भी एक दिन केदारनाथ आएंगे महादेव, सुना है वहा स्वर्ग से हवा आती है-हर हर महादेव <

चलो भोलेनाथ की तलाश में कैलाश चलते हैं। थोड़ी कठिनाई होगी लेकिन उनके आशीर्वाद के लिए यह सब इसके लायक है-हर हर महादेव <
वह सब से ऊपर और सब कुछ है। वह संपूर्ण ब्रह्मांड है-हर हर महादेव <

पूरा ब्रह्मांड भगवान शिव को नमन करता है और मैं भी उन्हें नमन करता हूं, जय महाकाल-हर हर महादेव <
वह हर समस्या का समाधान करते हैं, सवाल चाहे कुछ भी हो, जवाब हमेशा महादेव से ही आता है-हर हर महादेव <

जहां शिव है वही स्वर्ग है-हर हर महादेव <
लगाओ कुछ जुगाड़ मेरे भोलेनाथ आ जाउ मैं तुम्हारे केदारनाथ-हर हर महादेव <
- Motivational Quotes in hindi
- Bhagavad gita quotes in hindi
- Krishna quotes in hindi
- Father quotes in hindi
- Maa quotes in hindi
- Osho quotes in hindi
<
शिव हर जगह, हर चीज में हैं, चाहे वह घर में हो या केदारनाथ में-हर हर महादेव <

केदारनाथ सदा शिवं भजम्यः-हर हर महादेव <
देख जिसको दिल नहीं भरता भोलेनाथ तेरा केदारनाथ ऐसा है-हर हर महादेव <
उस पर विश्वास करो, वह हमेशा तुम्हारे साथ है। महादेव का पालन करें और विश्वास करें।-हर हर महादेव <

ऐ महादेव भक्त फिक्र करता है क्यों, फिक्र से होता है क्या रख महादेव पर भरोसा फिर देख होता है क्या-हर हर महादेव <
केदारनाथ का सफर हो, और साथ में बोले तू हमसफर हो।-हर हर महादेव<
काल भी अधीन है, साधना मे लीन है
वो मोह से परे, कैलाश पर आसीन है-हर हर महादेव <
शिव ही शक्ति है, शक्ति ही शिव है, कुछ भी नहीं सब कुछ है, और सब कुछ कुछ नहीं है-हर हर महादेव <

मैं, तुम, और प्रभु तेरा दरबार, भोले बस में ही सीमा जाए मेरा संसार में-हर हर महादेव <
आज मनाओ खुशी शिवा शक्ति के मिलन की, कितने ही जन्म ना जाने शक्ति ने लिए तब जकार शिव से मिली, शिव ने भी बैरागी बने शक्ति का इंतजार किया, या जब मिले शिव और शक्ति अर्धनारीश्वर का अवतार लिया-हर हर महादेव <
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वहीं विष पिया करते हैं, जमाना उन्हें क्या जलायेंगा जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं।-हर हर महादेव <
तू आपना देख मेरा महादेव हैं-हर हर महादेव <

अजीब भी वो शिव है, नसीब भी वो शिव है, दुनिया की है भीद में करीब भी वो शिव है-हर हर महादेव <
होकर पूरी दुनिया से शुरू हुआ है, भोले बाबा देख तेरे डर पर तेरे ही दीवाने आए हैं-हर हर महादेव <
ALSO CHECK OUT :
- Funny Quotes in Hindi
- Inspirational Quotes in hindi
- Dosti quotes in hindi
- Self respect quotes in hindi
- Friendship quotes in hindi
- Relationship quotes in hindi
- Success quotes in hindi